रास्ता को लेकर लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार।
गाजीपुर के ज़मानियां लोकसभा चुनाव को देखते हुए। तथा उदासीन रहे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों ने रास्ता भी बनने तक चुनाव का बहिष्कार की। आवाजाही के लिए रास्ता ना होने के कारण भवन बनाकर रह रहे, बड़ी संख्या में लोग ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मूकदर्शक बने तहसील अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। बताया जाता है। की भैदपूर इंटर कालेज स्थित सरायमुराद अली के सैकड़ों ग्रामीण जैसे डीo प्रसाद, कृपा शंकर पांडेय, राकेश कुमार, राजकुमार गुप्ता,श्याम नारायण, दया प्रसाद, प्रेम कुमार बिंद, मुनींद्र कुमार,कृष्णा गुप्ता, रामावतार, मुन्ना कुमार, विनीता गुप्ता, कंचन, मनोरमा, इंदा, किरण, तारा देवी समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि भवन बनाकर अपनी भूमि पर सालों से रहते आ रहे है। लेकिन आवाजाही के लिए रास्ता ना होना गंभीर समस्या आ भी खड़ी है। कुछ लोगों ने रास्ता के लिए अपनी भूमि छोड़े हुए है। बावजूद इसके रास्ता निकास के लिए गंभीर समस्याएं बनी हुई है। निवास कर रहे आस पास के ग्रामीणों के सामने जटिल समस्या खड़ी है। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि व तहसील प्रशासन ग्रामीणों की मांग पूरा कराने के लिए उचित कार्यवाही नही की। इस लिए सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी तो गर्मी बरसात के मौसम में घर से बाहर निकलना जोखिम बना रहता है। इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या को दूर कराने के लिए मंत्री विधायक मूकदर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देखते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि भैदपुर स्थित सरायमुराद अली में रहने वाले लोगों की रास्ता जैसी समस्या का निस्तारण भी हुआ। तो लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा। रास्ता नही होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए शनिवार को सरायमुराद अली के ग्रामीणों को प्रदर्शन करने को मजबूर रहे। रास्ता को लेकर मतदान का बहिष्कार करते सरायमुराद अली के ग्रामीण। फोटो