मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन का खिताब जीतकर जिले व छेत्र का नाम किया रोशन

मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन का खिताब जीतकर जिले व छेत्र का नाम किया रोशन

जमानियां ।  बेटावर कलां निवासी व भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात सचिन राय की पत्नी राधा राय ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2024 का खिताब जीतकर गाँव व जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसके साथ ही राधा राय ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की दो टाइटिल भी अपने नाम किया है।
मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फाइनल मुकाबले के बाद राधा को क्राउन पहनाकर मिसेज इंडिया क्वीन के खिताब से नवाजा गया। राधा राय प्रसिद्ध योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
मेजर सचिन की पत्नी के मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन का खिताब जीतने की जानकारी उनके गाँव सहित इलाके के लोगों को हुई तो सभी खुशी से झूम उठे,लोगों ने कहा कि उन्हें गाँव के मेजर की पत्नी राधा राय पर गर्व है,उसने यह खिताब अपने नाम कर गाँव व परिवार का जिस तरह से मान बढाया है।मेजर सचिन राय के चाचा मनोज राय ने बताया कि इस तरह का खिताब जीतना जिसमें देश ,विदेश के दर्जनों महिलाएं प्रतिभाग कर रही हो अपने आप में सभी के लिए गर्व की बात है।कहा कि हमें ही नहीं परिवार सहित इलाके के लोगों को राधा राय पर गर्व है। चाचा मनोज राय ने बताया कि उनका भतीजा मेजर सचिन राय वर्तमान समय में पंजाब के फिरोजपुर में भारतीय सेना में तैनात है,बताया कि उनकी पत्नी भी उनके साथ ही रहती है,उन्होंने बताया कि राधा राय ने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण किया है।मेजर सचिन के चाचा मनोज राय ने बताया कि सचिन की शादी नंदगंज थानाक्षेत्र के चांडीपुर गांव निवासी रिटायर सैन्यकर्मी इंद्रासन राय की पुत्री राधा राय के साथ    बारह वर्ष पहले हुआ था,बताया कि मेजर सचिन के पिता अजय राय भी सेना से रिटायर हो चुके है।बातचीत में राधा राय ने बताया कि उनकी दो बेटियां भी है,बताया कि वह पति के साथ रहती है,बताया कि उसे शुरू से ही इस तरह के प्रतियोगिता में शिरकत करने की इच्छा थी,जिसे उनके पति व परिवार वालों ने उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित भी किया,और इसका नतीजा कि उसने इस प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन का खिताब अपने नाम किया।