गाजीपुर। भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम की भांजी फातिमा ने 720 में 667 अंक पाकर परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन कर दिया । इस की खबर जब फातिमा को और उसके के घर वालो को मालूम हुई तो फातिमा के घर में खुशी का माहौल छागया। पूरे नंदगंज और अपने दोस्त अज़ीज़ के परिवारजनों सहित सगे संबंधियों मित्रों नें बधाइयां दी। बता दे की फातिमा के मामा नंदगंज के पत्रकार आबिद शमीम ने अपने भांजी के पास होने पर अपने दोस्तो के साथ खुशी का इजहार किया। पत्रकारों से बात चीत में फातिमा ने अपने पास होने का श्रेय अपने पिता इसरार अहमद और अपनी मां शाइस्ता शमीम को और अपने गुरुजनों को दिया। मालूम हो कि फातिमा मूल रूप से ग्राम समोगर थाना सादात की रहने वाली है और उसका परिवार वाराणसी के पहड़िया में रहता है। इस खुशी के मौके पर जानने वाले लोग और उनके रिश्तेदार जो बाहर रहते हैं फातिमा के पिता इसरार अहमद और मां शाइस्ता शमीम को फोन, वॉट्सएप पर बेटी के पास होने की मुबारकबादी सऊदी अरब, पेरिस, दुबई, आदि जगहो से दे रहे हैं। मुबारकबाद देने वालो का ताता लगा हुआ है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024