गहमर पुलिस को मिली कामयाबी

गहमर पुलिस को मिली कामयाबी

गहमर। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और लगातार थाना प्रभारी सहित एसएसआई एवं उनके हमराही गश्त कर रहे है। जिस कारण से गहमर पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है।

प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिली की करहिया गांव स्थित मनोज सिंह के भट्टे के पास बनी झोपड़ी में कई व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बनाकर बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां शराब को भट्टी पर रखकर 3 लोग पका रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और छानबीन के दौरान भट्टी के बगल मैं रखा करीब 15-15 लीटर के पिपिया में कुल 94 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब बरामद की गई। बताया कि झोपड़ी में पॉलिथीन के अंदर रखे लगभग 1 किलो यूरिया भी बरामद किया गया है मिली। वही बड़ी मात्रा में लहन को नष्ट कराया गया। पकड़े गए सुक्का आदिवासी पुत्र बुक्का आदिवासी निवासी पारियागो थाना मान्डरा जनपद रांची झारखंड, चारवा पुत्र माठू आदिवासी निवासी नगरा मान्डर रांची झारखंड और कुन्रु राम पुत्र रामनिवास राम निवासी काल्हूपुर, बक्सर बिहार पर धारा 272 भादवि व 60, 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा, आरक्षी जयन्त, कृष्ण कुमार, विजय दूबे, शाहिद खा, महेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।