ज़मानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ज़मानियां तहसील के उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने महाविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं स्टेशन बाजार स्थित विभिन्न पिकेट पॉइंट का निरीक्षण कर फ्लैगमार्च किया।
फ्लैगमार्च में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार , मुख्यनिर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी आर.के.ओझा, हमराही सिपाहियों, डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि फ्लैगमार्च में हिस्सा लिया।,प्राचार्य ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। मुख्यनिर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से प्रारम्भ होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए 3171 मतदाता पंजीकृत हैं इनमें 1871 छात्र तथा 1300 छात्राएं हैं। कुल सात बूथों पर अपराह्न 01:00 बजे तक वोटिंग होगी 2:00 से परिणाम आने तक मतगणना तथा तुरन्त सादे समारोह में विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई जाएगी। मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग महाविद्यालय को प्राप्त है पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन चुनाव पर पैनी नजर बनाए हुए है। छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की नर्सरी है ऐसे में शिक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि आप शांति एवं भाई चारे के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन करें।