खिलाड़ीयों ने दिखाया दम खम

खिलाड़ीयों ने दिखाया दम खम

मरदह(गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के छोटका मरदह गांव के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर में हर साल की भांति इस वर्ष एक दिवसीय ऊॅ साॅई बाल कबड्डी के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सर्वप्रथम प्रांगण के मुख्य गेट पर लगे फीता को काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह ने किया।उसके बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल को खेल की भावना से ही खेले खिलाङी। खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व प्रर्दशन को लोग व दर्शक तवज्जों देते।खेल या प्रतियोगिता का आयोजन मात्र मनोरंजन नहीं है परन्तु ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने व संवरने का एक सुनहरा अवसर होता है जिससे वह अपने प्रतिभा को उंचे स्तर तक पहुँचाने में प्रतिभागियों के लिए सहायक होती है।इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की तीन दर्जन कबड्डी टीमों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का परचम लहराते हुए सफलता हासिल की।इस मौके पर आशुतोष सिहं पिन्टू, धर्मेन्द्र प्रजापति, वशिष्ठ सिहं, संदीप सिंह पिन्टू, शिवा प्रजापति बबलू, आदिल अहमद, वीरू गोङ, शेरू सिहं, नन्दलाल सिहं, टिंकू कन्नौजिया, राहुल खरवार, छोटू,भोला जायसवाल, सुरज प्रजापति, सोनू यादव, जुगुल यादव, मल्लू, दिक्षांत, निखिल, आशीष, अभिषेक, अंकुर, कौशल सिहं आदि लोग मौजूद रहे।