अवैध सफेद बालू भंडारण पर खनन अधिकारी के साथ एसडीएम अभिषेक कुमार ने कार्रवाई

अवैध सफेद बालू भंडारण पर खनन अधिकारी के साथ एसडीएम अभिषेक कुमार ने कार्रवाई

जमानिया। क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव स्थित ताजपुर मांझा एवं देवरिया गांव में अवैध सफेद बालू भंडारण पर सोमवार को खनन अधिकारी के साथ एसडीएम ने कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव और देवरिया गांव में सफेद बालू का भंडारण किया जा रहा था।  जिसकी सूचना एसडीएम अभिषेक कुमार को हुई तो उन्होंने खनन अधिकारी पारसनाथ को सूचना दी। जिस पर टीम बनाकर एसडीएम एवं खनन अधिकारी ने संयुक्त रूप से छापा मारा। जहां सफेद बालू का भंडारण पाया गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि ताजीपुर मांझा एवं देवरिया गांव में एक एक व्यक्ति द्वारा भंडारण किया गया था। सूचना पर कार्रवाई की गई है। सफेद बालू को सीज कर खनन अधिकारी के सुपुर्द अग्रिम कार्रवाई के लिए किया गया है। भू–स्वामी पर कार्रवाई की आ रही है। उन्होंने बताया कि भंडारण बिना अनुमति के करने पर कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही करते एसडीएम अभिषेक कुमार