जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम मथारा बांड स्थित गंगा किनारे दो स्थानों पर सफेद बालू भंडारण की सूचना पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से गुरुवार की दोपहर करीब दो छापा मारकर दोनों स्थानों पर अवैध रूप से खनन कर सफेद बालू का किये गये कुल 5016 घन मीटर भंडारण को कुर्क कर खान निरीक्षक को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाई से क्षेत्र में बालू भंडारण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।ज्ञात हो कि बीते सोमवार को ग्राम ताजपुर मांझा व देवरिया में सफेद बालू का किये गये भंडारण की सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एसडीएम ने कुर्क कर खनन अधिकारी को सुपुर्द कर दिया था। गंगा के तटवर्ती इलाकों में अवैध ढंग से बालू का खनन कर बालू माफिया भंडारण कर मोटी रकम कमाते है। यह खेल वर्षो से लगातार चलता आ रहा है। इन माफियाओं की गहरी पैठ होने के कारण कोई भी अधिकारी इन पर हाथ नहीं डालता था। लेकिन तहसील प्रशासन इन बालू माफियाओं के विरुद्ध कमर कस लिया है। जिससे क्षेत्र के बालू माफिया काफी परेशान हो गये है। इस बाबत एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि मथारा गांव के दियारा में एक स्थान पर 3300 और दूसरे स्थान पर 1716 घन मीटर कुल 5016 घन मीटर सफेद बालू मिला। भंडारण किये गए सफेद बालू को जब्त कर खनन अधिकारी को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024