दिव्यांग बच्चे अपने को उपेक्षित न समझे : सुरेंद्र सिंह

दिव्यांग बच्चे अपने को उपेक्षित न समझे : सुरेंद्र सिंह

जमानिया। हेतिमपुर गांव स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के देखभाल व उनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही शिविर में अभिभावकों से दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक रवैया रखने की अपील की गई। अभिभावकों को योजनाओं और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की पूर्ण जानकारी दी गई।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि विकलांग बच्चों की हर संभव सहायता करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वह अपने को उपेक्षित न समझें। विकलांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी को निस्वार्थ भाव से काम करने की जरूरत है। सरकार की हर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें अभिभावक ही बेहतर भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में भागीदारी बढ़ाने एवं उनको पढ़ाने के लिए विभिन्न/गतिविधियों को रुचिकर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। इस अवसर पर शरदेन्दुधर दुबे‚ पारस सिंह यादव‚ अरविन्द्र कुमार सिंह‚ मनोज कुमार तिवारी‚ सत्येन्द्र सिंह यादव‚ संतोष कुमार‚ जितेन्द्र कुमार सहित 50 से अधिक अभिभावक गण उपस्थित रहे।