कोटेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

कोटेदार की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

जमानिया। नगर के हरपुर वार्ड नंबर एक में स्थित
सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान न मिलने परेशान नगर के लोगो ने समाज सेवी नारायण दास चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार को तहसील पहुंच कर आपूर्ति निरीक्षक सहित तहसीलदार को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। उपभोक्ताओं ने जांच कर करवाई की मांग की।
बता दे की नगर के सुरेंद्र, राकेश गुप्ता, अभिषेक कुमार, शिवम सिंह, रितिक कुमार जायसवाल, सुनील कुमार, हरिनाथ सिंह आदि ने तहसीलदार और आपूर्ति निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। उपभोक्ताओं का आरोप है कि हरपुर के कोटेदार महेश राम द्वारा बीते दो माह से राशन नही दिया जा रहा है। आरोप है की जुलाई माह के तौल मशीन पर ईंटा, पत्थर रख कर राशन का पर्ची निकाल कर उपभोक्ताओं को दे दिया और कहा गया की अभी राशन नही आया है। कोटेदार ने उपभोक्ताओं से अंगूठा का निशान भी ले लिया। जिसकी उपभोक्ताओं ने बकायदे रिकार्डिंग भी की है। जो साक्ष्य के रूप में दोनो अधिकारियों को सौंपी गई है । जिस पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने आपूर्ति निरीक्षक और नायब तहसीलदार की टीम जांच के लिए गठित कर दी और जांच की उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।