छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अन्नू कुमारी निर्वाचित

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अन्नू कुमारी निर्वाचित

जमानियाँ। स्थानीय हिंदू पीजी कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

छात्रसंघ अध्यक्ष पद हेतु अन्नु कुमारी ने 638 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय यादव को 144 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद हेतु रौशन सिंह ने 891 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी संदना को 247 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद हेतु राहुल यादव ने 424 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विवेक मौर्य को 34 मतों से पराजित किया। पुस्तकालय मंत्री पद हेतु संदीप शर्मा ने 1101 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार जायसवाल को 676 मतों से पराजित किया। कला संकाय प्रतिनिधि पद हेतु मृत्युंजय कुमार मौर्या व विज्ञान संकाय पद हेतु सूरज कुमार बिंद निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ० शरद कुमार श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य, कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्र तहसीलदार आलोक कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आई यू एस सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार, निर्वाचन अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, कमलेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

किसको कितना मिला मत
हिंदू पीजी कॉलेज में 3174 मतदाताओं में 1567 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 49. 37 प्रतिशत वोट पड़े। अध्यक्ष पद हेतु अन्नू कुमारी बी.ए.भाग दो को 638 मत, अजय कुमार यादव बीए भाग दो को 494 मत व प्रणव यादव बी ए भाग तृतीय को 323 मत प्राप्त हुआ तथा 110 मत अबैध घोषित किये गये । उपाध्यक्ष पद हेतु रौशन सिंह बीए भाग तृतीय को 891 मत व कुमारी संदना बीए भाग दो को 644 मत प्राप्त हुआ तथा 29 मत अबैध घोषित किये गये। महामंत्री पद हेतु राहुल यादव बीए भाग तृतीय को 424 मत, विवेक मौर्या बीए भाग को 390 मत, अनुराग सिंह बीए भाग एक को 387 मत व सचिन कुमार वर्मा बी ए भाग दो को 276 मत प्राप्त हुआ तथा 89 मत अबैध घोषित किये गये। पुस्तकालय मंत्री पद हेतु संदीप शर्मा बी ए भाग दो को 1101 मत व मुकेश कुमार जायसवाल एमए भाग प्रथम को 425 मत प्राप्त हुआ तथा 40 मत अबैध घोषित किये गये।