हर जनपद में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत

हर जनपद में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की हर जनपद में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत योग्य।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हर जनपद में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा से जनपद गाजीपुर में विश्वविद्यालय खुलने की आशा अब बलवती हो गयी है। किसी भी जनपद के विकास का मानक विश्वविद्यालय होता है। जनपद गाजीपुर में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 356 महाविद्यालय हैं जो गाजीपुर में राज्य पोषित विश्वविद्यालय खोलने के मानक को पूरा करते हैं। जनपद गाजीपुर के छात्रों और शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय के लिए कई बार मांग एवं आंदोलन किए गए पर कई बार आंदोलन को उपरांत भी अभी तक विश्वविद्यालय नहीं खुल सका है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणा से अब गाजीपुर में विश्वविद्यालय खुलने की आशा बलवती हुई है और मैं उम्मीद करता हूं कि प्रदेश में सबसे अधिक 356 महाविद्यालय वाले जनपद गाजीपुर में अब प्राथमिकता के आधार पर अवश्य खुलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा है की सबसे पहले गाजीपुर में ही विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा करें। ज्ञातव्य हो कि गाजीपुर से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की दूरी 115 किलोमीटर है और विश्वविद्यालय आने – जाने में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।