सीएमओ साहब!खड़बाडीह केन्द्र पर नही होता है टीकाकरण फर्जी रिपोर्ट होती है अपडेट

सीएमओ साहब!खड़बाडीह केन्द्र पर नही होता है टीकाकरण फर्जी रिपोर्ट होती है अपडेट

गाज़ीपुर।विकासखंड मनिहारी में अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सुर्खियों में बना रहने वाला ग्राम पंचायत खड़बाडीह का टीकाकरण केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम हिना कन्नौजिया की मनमानी के कारण बच्चों की माताओं और गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह टीकाकरण केन्द्र शिवचन राम के घर बना है।पूर्व की भांति इस बार 17 अगस्त को न तो एएनएम आई थी और न ही आशा।वैक्सीनेसन न होने के कारण कई बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह जाती है।ग्रामीणों की मानें तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टिटनेस टॉक्साइट टीका लगाने के लिए गांव में एएनएम शायद ही कभीं आती है।जिससे इसका खामियाजा गर्भवती महिलाओ व नवजात शिशुओं को उठाना पड़ता है।एक तरफ सरकार कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।इसके लिए शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसका नाम मिशन इंद्रधनुष है।
गांव के लोगो द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जब विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो स्थानीय लोगों ने मीडिया कर्मियों का सहारा लिया और मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पता लगाया तो कर्मचारियों ने बताया कि वह एएनम छुट्टी पर है। इस संदर्भ में जब मनिहारी अधीक्षक डा. गुलाब से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इसका पता लगाएंगे। जो देखता है काम उससे पूछ कर बताएंगे फिर उन्होंने कहा कि आईये इस संदर्भ में बात हो जाएगी।
सवाल ये उठता है जब प्रभारी डॉo गुलाब पटेल है तो काम आखिर कोई और क्यू देखता है।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते टीकाकरण की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वहां एएनएम अपनी मर्जी के अनुसार काम कर रही है। इसका खामियाजा गांव के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि जिले सर्वोच्च विभागीय अधिकारी सीएमओ साहब इनके उपर कार्यवाही करते हैं कि मेहरबानी दिखाते हैं।