सड़क गढ्ढ़ो में तब्दील,लोगों ने किया प्रदर्शन

सड़क गढ्ढ़ो में तब्दील,लोगों ने किया प्रदर्शन

मरदह।स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 से जागोपुर गांव वाया कासीमाबाद मार्ग के साथ ही बिहार राज्य सम्पर्क मार्ग को जोड़ने वाली बाईपास मार्ग के कई जगह टूटे होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

छ: माह पूर्व ही विभाग द्वारा इस सङक का मरम्मत कराया गया था जो ध्वस्त हो गया।वाहन चालकों को वाहन लेकर निकलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने सङक की मरम्मत कि मांग को लेकर सिगेंरा चट्टी पर घंटों प्रर्दशन किया।और व्यापक आन्दोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी है।मरदह से लेकर नोनरा, पण्डितपुरा,डोड़सर, कोदई, भीङवल,सेवठा,सिगेंरा, बेलसङी,गेेेहुडी चट्टी व गांव सहित कासीमाबाद बाजार तक जगह-जगह सङक टूट जाने के कारण जर्जर अवस्था में हो गई है। जिससे दुर्घटना की आंशका बनी हुई है।आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर इस सङक से आवागमन करते हैं। कई बार कई बाइक चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।सिगेंरा चट्टी पर बुधवार को समाजसेवी बलबीर सिंह मुन्ना के नेतृत्व में चट्टी के दुकानदारों ने घंटों सड़क पर नारेबाजी करते प्रर्दशन किया।मुन्ना सिहं ने बताया कि सङक के ध्वस्त होने से आए दिन जाम व प्रतिदिन रोजमर्रा के कामों लेकर या छात्र छात्राओं के स्कूल जाने को लेकर इस जर्जर सड़क के टूटे होने के वजह से जान हथेली पर लेकर आवागमन को मजबूर होना पड़ता है।आगे बताया कि कठवामोङ पुल के बंद होने व सिक्सलेन निर्माण में जाने वाले ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सङक जगह-जगह ध्वस्त हो गया है।जो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना को दावत देती नजर।जो अब क्षेत्रीय लोगो के धैर्य को तोड़ने का काम कर रही है। कभी भी हो सकता है विशाल धरना प्रदर्शन।इसके बाद भी अभी तक कोई जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी इस सङक पर ध्यान नहीं दिया।कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते इस मार्ग पर ट्रैक्टर, हार्वेस्टर,आदि कृषि यंत्र के साथ ही ओवर लोड ट्रक चलते हैं।इनके पलटने का अंदेशा बना रहता है।इस प्रर्दशन मेें राजनाथ सिंह यादव, अशोक यादव, बृजेश, मनोहर कुशवाहा, धर्मचन्द्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, रामअवध राजभर, बलदेव राजभर, उपेन्द्र गुप्ता, रहिम, पियुष यादव, मुसाफिर राजभर, रवि सिंह, जितेन्द्र वर्मा, मनतोष गुप्ता, हरिशंकर, दिनेश सिंह, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।