गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ की अध्यक्षता में कुल 23 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें मनीषा गुप्ता पत्नी मनीष गुप्ता निवासी मकान नंबर 588 तुलसी सागर पीर नगर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायती थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उनके साथ गाली गलौज करते रहते हैं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई दिलीप रावत पुत्र योगेंद्र रावत निवासी ढढनी भानमल राय थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी बिना बताए मायके चली जाती है और खुदकुशी करने की धमकी देती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई राजेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी जैतपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि आए दिन उनकी पत्नी बिना बताए बच्चों को लेकर मायके चली जाती हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई ज्योति वर्मा पुत्री विपिन कुमार निवासी रुकुंदीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत की उनके पति शराब पीकर उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई गुड़िया देवी पुत्री सरजू बिंद निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें परेशान करते रहते हैं और दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं इस पर पति-पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय देवनाथ राम निवासी खलिसापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर अपने मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई पांच पारिवारिक विवाद में कुशलता के बाद पत्रावली बंद कर दी गई तीन पारिवारिक विवाद में विधिक कार्रवाई का सलाह देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई शेष पारिवारिक विवाद में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथ राम सोनिया सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी संध्या महिला आरक्षी रागिनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे