खिलाड़ी हमेशा आगे बढ़ने के लिए खेलता हैै-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

खिलाड़ी हमेशा आगे बढ़ने के लिए खेलता हैै-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

जमानियाँ।क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम स्थित आदित्य इण्टर कालेज के मैदान में शनिवार को जय माँ संघर्ष स्पोर्टिग क्लब के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गहमर व इमिलियाँ के बीच खेला गया।

कबड्डी प्रतियोगिता के डे-नाइट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर व दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के बाद दोनों टीमों के कैप्टन के सम्मुख टॉस कराकर मैच का विधिवत शुभारम्भ किया।फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में गहमर की टीम ने 30 अंक हासिल किया तथा इमिलियाँ की टीम 17 अंक ही बना पायी।गहमर की टीम ने 13 अंक की बढ़त बनाकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।मैन ऑफ द मैच गहमर टीम के गोलू तथा मैन ऑफ द सीरीज इमिलियाँ टीम के ओलंगा रहे।मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश ने खिलाड़ीयो का उत्साहबर्धन करते हुये कहा कि खिलाडी  हमेशा आगे बढ़ने के लिए खेलता हैै, जीतने व हारने के लिए नही।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तभी तरक्की हो सकती है।खेल से खिलाडीयों के मजबूत रिश्ते के साथ अपनी पहचान बनती हैै।पहले खिलाडीयों के पास संसाधन कम थे लेकिन अपनी मेहनत व लगन से अपनी मजबूत पहचान के साथ ही देश का मान भी बढ़ाये।आज आबादी बढ़ी है,संसाधन भी अधिक हुये है,लेकिन मजबूत टीम नही बन पा रही है।आज के खेल में दम,खम व टेक्निक तीनों की आवश्यक्ता है।कबड्डी के खिलाडियों को तकनिकी रूप से भी मजबूत होना पड़ेगा तभी सफलता प्राप्त हो सकती है।क्रिकेट में भारत का दुनिया में मजबूत स्थान है ,लेकिन बिहार में आज तक क्रिकेट बोर्ड ही नही बन पाया,यह दुर्भाग्य की बात है।सरकार की इस सोच से खिलाड़ियो की प्रतिभा दब जायेगी।आगे श्री सिंह ने कहा कि विकास की दौड़ में हम पिछड़ते जा रहे है।हमें तरक्की की दौड़ के लिए मजबूत सोच रखना पड़ेगा।क्षेत्र व गाँवों का विकास तभी हो सकता है जब शिक्षित,विद्वतजन,उच्चपद पर आसिन लोग पलायनवादी सोच को त्याग कर अपने पैतृक गाँव में रहे।तभी गाँवो में बेहतर भविष्य का निर्माण हो पायेगा।

उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व प्रधान बबलू सिंह,ग्राम प्रधान लल्लन राम,रामप्यारे सिंह,जगरनाथ तिवारी,राधेश्याम सिंह,सचिदानन्द सिंह, त्रिभुवन गुप्ता,दीपक तिवारी,आकाश यादव,प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।निर्णायक की भूमिका पिन्टू यादव व अशोक तथा कमेन्ट्री की भूमिका चन्द्रभूषण सिंह व विनय कुमार ने निभाई।