सोनू होटल एण्ड कैफे पर पड़ा छापा आपत्तिजनक स्थित में मिले युवक और युवती

सोनू होटल एण्ड कैफे पर पड़ा छापा आपत्तिजनक स्थित में मिले युवक और युवती

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बडेसर गांव स्थित सोनू होटल एण्ड कैफे सेन्टर में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम के पहुँचते ही हड़कम्प मच गया। अचानक हुई छापेमारी में सात कमरे से 7 जोड़ी युवक-युवती को पकड़ लिया गया। एसडीएम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मय फोर्स सहित मौके पर पहुॅचकर पकड़े गये युवक व युवतीयों से पुछताछ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार बडेसर गांव में कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने इस होटल में लड़के लड़कियों की आने व आपत्तिजनक क्रिया कलाप करने की ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने राजस्व टीम के साथ छापा मारा व पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार सिंह को सूचित किया। जहां सात कमरों से सात जोड़ी युवक व युवतियों को बरामद किया गया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की और पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजाें को देखा। पकड़े गए सभी युवक व युवती बालिग थे। जिस कारण से पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक व युवतियों के परिजनों को फोन कर सूचना दी और मौके पर बुलाकर एक -एक कर सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए युवक-युवती गाजीपुर‚ चंदौली जनपद सहित बिहार प्रांत के बताए जा रहे है। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कमरों में ताला लगाकर मेन गेट को सीज कर दिया। होटल में कई आपत्ति जनक वस्तुए पाई गई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है। दस्तावेज न होने के कारण होटल को सीज किया गया है और पुलिस विभाग की ओर से विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालक के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। होटल के कमरों की तलाशी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक वस्तुए प्राप्त हुई है। साथ ही होटल के कमरों में सात जोड़ी युवक-युवती पकड़े गए है। पकड़े गए युवक व युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। होटल संचालक के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।