गाजीपुर जखनिया। आज मां वृद्धांबिक का दर्शन पूजन,गुरू पूजन के पश्चात् वैदिक आचार्यगण द्वारा मंत्र ध्वनि के साथ दीर्घायुस्य की कामना की गई।इस अवसर पर उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के न्याय मूर्ति जनाब शमीम अहमद साहब , अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ,प्रो. बी एन सिंह (कुलपति),वाराणसी के भाजपा नेता एवम् पत्रकार विपिन सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ई.राजा तथा डी.आई.जी. ओमप्रकाश सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित थे। अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गाजीपुर का अतीत कुश्ती के क्षेत्र में बहुत ही गौरवशाली रहा है। विगत कुछ वर्षों में यह क्षेत्र खेल में पिछड़ गया तथा हरियाणा जैसे राज्य ने खेलों में स्थान प्राप्त करना प्रारंभ किया। शीघ्र ही हथियाराम मठ पर राष्ट्रीय कुश्ती का आयोजन होने जा रहा है। इससे इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही कुश्ती को पुनर्जीवित करने का सुअवसर मिलेगा। पूज्य महाराज श्री ने कहा कि जन्म शरीर का होता है और मरण भी शरीर का होता है। आत्मा का न तो जन्म होता है और न ही मरण। मैं शबरी की भांति बेजोड़ सब्र के साथ धर्म के मार्ग पर रत हूं। वर्ष भर मैं लोक कल्याण के लिए आरती पूजा करता हूं परंतु अपने जन्मदिन के अवसर पर आप शिष्यों की शुभाकांक्षा का अभिलाषी रहता हूं। आपकी शुभकामना से मुझे सन्यास के मार्ग पर अनवरत चलते रहने की शक्ति मिलती है। सिद्धपीठ की सेवा करते हुए मुझे तीन दशक होने को हैं।न्यायमूर्ति जनाब शमीम ने कहा कि वक्त कैसा भी हो किरदार बनाए रखिए। अतिथियों को मां की चुनरी तथा स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो बी एन सिंह ने कहा कि यद्यपि महराज श्री सीधे तौर पर अध्यात्म से जुड़े हैं फिर भी शिक्षा के क्षेत्र में उनका चिंतन अदभुत है। मंच से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम नकद राशि देकर अलंकृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. सानन्द सिंह ने किया। कथावाचक डॉ. मंगला सिंह तथा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर सादात ब्लॉक प्रमुख डॉ. संतोष सिंह यादव जखनियां ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह मसाला, प्रो लव जी सिंह, विपिन कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह, डॉ अमिता दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।महाराज श्री के आशीर्वचन के उपरान्त शिष्य समुदाय ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024