गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के तत्वाधान मे स्वास्थ्य शिविर मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीपचदेवरा मे आयोजित किया गया जिसका उदघाटन पूर्व चेयरमॆन व सर्वदलीय संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने क्रमशः फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर मे सॆकङो लोगों की जांच व इलाज स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी डा० एस० के० सरोज, बाल रोग विशेषज्ञ डा० शॆलेन्द्र कुमार सिंह, डा० अंकिता पाण्डेय,फार्मासिस्ट शीतल कुमार, एलटी अभिषेक कुमार व सुनील कुमार ने किया तथा मरीजो को निःशुल्क दवा वितरित किया गया। शिविर का उदघाटन करते हुए पूर्व चेयरमॆन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहत्तर स्वास्थय सेवा उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रयत्नशील है ।मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व मे प्रदेश निरन्तर आगे बढ रहा हॆ।देवकली ब्लाक मे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र खुलने से आस पास के गांवो मे रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्या शीला सिंह,वर्तिका,निवेदिता,अर्चना पाण्डेय,संध्या सिंह,अर्चना सिंह,उमेश यादव,जगदीश यादव,दिनेश सिंह,प्रदीप पाठक,राज ठाकुर,जीतेन्द्र यादव,त्रिभुवन राम,प्रमोद सिंह,मुन्ना विश्वकर्मा,सौरभ सिंह,बाबुल पासी,मंगला पाण्डेय,गोपाल सिंह आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024