गाजीपुर। कूटरचित तरीके से कागजात में हेराफेरी कर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने विद्यालय के इण्टर मीडिएट मानविकी व वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता हेतु आवेदन करने वाले अभियुक्त को उसके सहयोगी सहित कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत अभियुक्त, शशिकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसी सागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर अपने आराजी नं. 62 का रकबा 0.2040 हेक्टेयर से फर्जी तरीके से बढाकर 0.60 हेक्टेयर कर के फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित कर कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। उसने इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने विद्यालय स्व. सिंहासन सिंह इण्टर कालेज भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर में इण्टरमीडिएट मानविकी व वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता हेतु आवेदन किया। इस सम्बन्ध में सदर कोतवाली, गाजीपुर में अभय सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस सन्दर्भ में दिनांक 15.09.2024 रविवार को बड़ी बाग चुंगी पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अभय सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर व शशीकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसीसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल व आरक्षी धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर शामिल रहे।