एसडीएम के निरीक्षण से मचा हड़कंप

एसडीएम के निरीक्षण से मचा हड़कंप

जमानियां। स्थानीय नगर के तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में पटाखा बेचने के लिए लगाये गये दूकान का एसडीएम एवं तहसीलदार ने शुक्रवार को निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।

एसडीएम रमेश मौर्य ने निरीक्षण के दौरान बेतरतीब लगाये गये दूकानों को कतार में लगाने का निर्देश दिया और कहा कि आबादी क्षेत्र अथवा भीड़ भाड़ वालो इलाकों में पटाखों की बिक्री कोई दुकानदार नही करेंगा। सभी चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों को आबादी के बाहर खुले स्थान पर ही बेचें। कहा कि अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ बालू भरी बाल्टियां और पानी भी रखें। पटाखे की दुकान पर बच्चों को न बैठाकर दुकानदार स्वंय बैठें। कहा कि पटाखे की दुकान अगर बिना लाइसेंस के मिली तो कार्रवाई की जाएगी।