जमानियां । गंगा का कहर जारी है, क्षेत्र के तटवर्ती मलसा,करैला,देवरिया भगीरथपुर,चक मेदनी नंम्बर एक ,गडहाछानबे बैरनपुर रामपुर पट्टी सरनाम खां पाहसैयद राजा आदि गाँव के करीब पानी पहुंच चुका है,यही नहीं देवरिया पुलिस चौकी में बाढ का पानी घुस गया है। चकमेदानी नंबर एक स्थित प्राइमरी पाठशाला भी पानी से घिर गया है।लोगों ने कहा कि अगर इसी तरह रफ्तार रहा तो, बाढ की चपेट में पूरी तरह से आ सकते है।बाढ के पानी के कारण, स्कूल,मन्दिरों तक बाढ का पानी पहुंच चुका है,कई मार्ग भी बाढ के पानी से डूब गये हैं,जिसके कारण आवागमन में लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड रहा है ।
बाढ के पानी के चलते इलाके के करीब सैकड़ों बीघे की विभिन्न फसलें ,जानवरो का चारा आदि जलमग्न हो गया है,जिससे कि किसानों को चिंता सताने लगी है,बहुतेरे ग्रामीण तो बाढ के पानी से घिरे खेतो में बोई गई सब्जियों को तोडने में जुटे है,ताकि उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान कम हो सके।
इधर बाढ प्रभावित गावों ,शरणालय आदि का एसडीएम अभिषेक कुमार ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने मातहतों को चेताया कि बाढ को लेकर सतर्क रहे,किसी के भी बिना सूचना के गायब रहने कि सूचना पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ पर प्रशासन की नजर बनी हुई है,कहा कि आपात परिस्थितियों के लिए प्रशासन,राहत और बचाव दल मुस्तैद है,कहा कि कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे सक्रिय कर दिया गया है।