कुर्क शुदा भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप जांच के आदेश

कुर्क शुदा भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप जांच के आदेश

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय नगर के मौजा राजपुर में कुर्क शुदा भूमि पर एक मंजिला मकान बनाने की शिकायत पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बता दें कि कस्बा बाजार के मुहल्ला लोदीपुर निवासी नारायण दास चौरसिया ने शनिवार को मुख्य तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि स्थानीय तहसील के मौजा राजपुर में स्थित अराजी नं० 47 रकबा .0960 हे० व अराजी नं० 46, 33, 34 कुल रकबा 33 वर्ग मीटर, अराजी नं० 53 रकबा 69.633 वर्ग मीटर भूमि मु०अ०सं० 284/23 धारा 03 (1) उ०प्र० गैगेस्टर एक्ट बनाम अकिल कुरैशी उर्फ मु० अंकिल अजहर सहित कुल 42 नफर अभियुक्त को बेनामी अवैध सम्पत्ति मानकर जिलाधिकारी के आदेश पर 14 (1) तहत कुर्क की गई। उक्त कुर्क शुदा भूमि पर अभियुक्त के भाई आरिफ व अकिल के द्वारा एक मंजिला मकान का निर्माण कर लिया गया। जिसकी शिकायत बीते 01 जुलाई 24 व 03 फरवरी 24 को की गई। लगातार शिकायत के बाद भी तेजी से चल रहे निर्माण कार्य पर अंकुश नहीं लगाया गया। अभियुक्त द्वारा कुर्क भूमि पर गिट्टी, बालू व गाड़ी खड़ा कर कब्जा जमा लिया है। उक्त भूमि से कब्जा हटाने व अभियुक्त के मुकदमा दर्ज कराने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने का मातहतों को निर्देश दिया। तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने बताया कि रविवार को जमीन की पैमाईश के लिए राजस्व टीम का गठन कर दिया गया है। पैमाईश के बाद ही मकान निर्माण का वास्तविक स्थल चिन्हित हो पायेगा। कुर्क जमीन में मकान निर्माण हुआ होगा तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाई अवस्य की जायेगी।