परिवार परामर्श केंद्र ग्यारह परिवारों की  समस्या का हुआ समाधान

परिवार परामर्श केंद्र ग्यारह परिवारों की  समस्या का हुआ समाधान

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 30 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें किरन गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता निवासी गांधीनगर कस्बा थाना सादात जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि आए दिन उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग उन्हें ताना देते हुए घर से भगाने की कोशिश करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई रीना बिंद पत्नी बुद्धिराम बिंद निवासी रजदेपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई संजय कुमार प्रजापति पुत्र श्री कृष्ण प्रजापति निवासी मोहम्मदपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी बिना कारण ही बिन बताए मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई खुर्शीदा बानो पत्नी रुस्तम निवासी मोहल्ला एकता चौक वार्ड नंबर 14 नथुनी शाह की गली थाना भभुआ जनपद भभुआ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई पूनम देवी पत्नी श्रवण कश्यप निवासी तनदुली थाना लखंसी जनपद मऊ की शिकायत थी कि उनके पति का नाजायज संबंध अन्य महिला से होने के कारण आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई प्रीतम कुमारी उर्फ खुशबू पत्नी उपेंद्र राम निवासी पथरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें कम दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई रवि वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा निवासी मलेटी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायती थी की उनके बहनोई आए दिन शराब पीकर उनकी बहन को परेशान करते रहते हैं इस पर दोनों पक्षों को समझा कर विदाई करवाई गई सरिता देवी पत्नी अनिल कुमार यादव निवासी गोरिया पारा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई सुशीला पत्नी विपिन कुमार निवासी मखदुमपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई सरिता देवी पत्नी स्वामीनाथ निवासी मियां पुरा आम घाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई नीतू पत्नी सर्वेश कुमार निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन पर बिना वजह शक करते रहते हैं और उनके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई 12 प्रकरण में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई पांच प्रकरण में विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई दो प्रकरण में उभय पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र वीरेंद्र नाथ राम सोनिया सिंह सरिता गुप्ता महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी महिला आरक्षी रोली सिंह महिला आरक्षी रागिनी चौबे आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड विमला आदि लोग प्रमुख थे।