जमानियां ।थाना कोतवाली में आगामी त्यौहार,दिवाली सहित अन्य त्योहारों को लेकर रविवार की शाम 5 बजे पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस दौरान उन्होंने सभी त्यौहारों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि बगैर लाइसेंस के पटाखे की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी, जिनके पास लाइसेंस है, वह भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निश्चित स्थान पर ही तय समय तक बिक्री करेंगे, कहीं भी कोई भी बगैर लाइसेंस के पटाखा बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वही कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। सिंह ने कहा कि समिति के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद, अफवाह आदि से नजदीकी थाना कोतवाली अथवा तहसील प्रशासन को अवगत कराये। सदस्यों ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव थाना कोतवाली एवं तहसील प्रशासन के समक्ष रखी। उक्त मौके पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार, पंकज निगम, रवि शंकर शर्मा ,उमराव सिंह,राजा चौधरी, रामशीष, संजय यादव ,अजय यादव,विनय जायसवाल, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।