गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के लौलेहरा ग्रामसभा अंतर्गत उजरौटी निवासिनी सविता बिंद (17) पुत्री सुखदेव बिंद की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लौलेहरा ग्रामसभा अंतर्गत उजरौटी गाँव निवासिनी सविता बिंद (17) पुत्री सुखदेव बिंद धान की फसल कटाई कर घर लौट रही थी तभी गाँव निवासी रामलखन बिंद अपने फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए प्रतिबंधित कटीले तारों से घेराव किया था और उसमें करंट सप्लाई किया था जिसके चपेट में छात्रा सविता चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वही बगल खेतो में फसल की कटाई कर रही महिला जब सविता को कटीली तार के पास गिरी हुई देखी तो शोर मचाते हुए दौड़ पड़ी वही शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और सप्लाई कटवा कर सविता को सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की जानकारी होते ही मृतका सविता की माँ गीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पाँच बहनों में तीसरी नम्बर पर सविता पढ़ने में काफी होनहार थी। बहन की मौत की खबर सुनकर इकलौते भाई विशाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामला सज्ञान में है मृतका के बाबा रामाबिंद के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inअपराध
जुआ खेलने से मना करने पर युवक पर चाकू से किया वार मुकदमा दर्ज
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
02-11-2024
Posted inअपराध
मवेशियों के पास पटाखा फोड़ने से मना करने पर विवाद आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
02-11-2024
Posted inअपराध
बैलेंस चेक कर 37 रुपये देख रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग का माथा चकराया
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
02-11-2024
Posted inघटना / दुर्घटना
करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
02-11-2024