गाजीपुर। जिले में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग हादसों में महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से हुई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों के मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पहला हादसा सुहवल थाना क्षेत्र के मलसा गंगा तट पर हुआ। जहां गुरुवार को पूजा के लिए वेदी बनाने का बाद स्नान करते समय अमित यादव (25) निवासी मलसा गंगा में डूब गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। करीब तीन घण्टे खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ।वहीं मरदह थाना के कोदई गांव में गुरुवार की देर शाम डाला छठ पर्व पर पूजा करने के दौरान पोखरे में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अच्छेलाल चौहान की पत्नी मंजू देवी एवं पुत्री पूनम भी छठ का व्रत की थी। वह उन दोनों के साथ अच्छेलाल भी पोखरे पर गए थे।अच्छेलाल चौहान पोखरे में स्नान करने लगे। नहाने के दौरान ही काफी गहराई में जाकर डूबने लगे। डूबता देखकर वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने पानी में कूदकर किसी प्रकार अचेतावस्था में बाहर निकाला। मरदह सीएचसी पर लाया गया। वहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर थाना मुहम्मदाबाद के चकतरफिया गांव की व्रती महिला बिंदा देवी की छठ पूजन का पहला अर्ध्य देने के बाद गंगा तट से घर आते समय अरार पर चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गयी। बिंदा देवी की मौत से परिवार गमगीन है। वही भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत हुसनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह सूर्योदय होते ही छठ पूजा के घाट पर हड़कंप मच गया। नहाते वक्त संतोष बनवासी (25) पोखर में डूब गया। 10 मिनट में लोगों ने बाहर निकाला। लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़खनिया ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक संतोष बनवासी की भाभी और बहन तथा पत्नी छठ पूजा की व्रत रखी हुई थी। सूर्योदय का अर्ध्य देने के लिए संतोष बनवासी घाट पर पहुंचा था।शुक्रवार को रेवतीपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गंगा तट पर को स्नान करते समय दो किशोर अरूण चौधरी (14) और सर्वजीत चौधरी (17) निवासी दुल्लहपुर उर्फ नगदीलपुर डूब गए। जिसके कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। थोड़ी ही देर में दोनों किशोरो का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inखबर ⁄ समाचार
युवा ग्राम प्रधान ने व्रती महिलाओं के लिए की घाट की सफाई
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
लंका मैदान में 10 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ब्राह्मण जनसेवा मंच का स्थापना दिवस
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inघटना / दुर्घटना
गाजीपुर में छठ पूजा के दिन दर्दनाक हादसों में 9 की गई जान
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024
Posted inघटना / दुर्घटना
गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत पर गांव में फैला सन्नाटा
Posted by
By
ब्यूरो
08-11-2024