गाजीपुर। जनपद के कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर स्थित खाद्य विभाग एवं मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कृषक रामअवतार कुशवाहा निवासी ग्राम हसनापुर का धान क्रय कराते हुए सम्मानित किया। कृषक का कुल 20.80 कु0 धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेन्सियों व समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को धान क्रय के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र पर निर्धारित अवधि (पूर्वान्ह 09 बजे से सायं 05 बजे तक) में उपस्थित रहेगे तथा केन्द्र पर खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक उपकरण यथा-इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन, छनना, डनेज सामग्री आदि उपलब्ध हो, प्रत्येक केन्द्र पर धान खरीद हेतु बोरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहें। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त क्रय केन्द्रो पर बैनर प्रदर्शित करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) योजना तथा प्रति हेक्टेयर 62.80 कु0 धान की उत्पादकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। निर्देश दिया कि प्रत्येक केन्द्र पर किसानों के बैठने हेतु प्रतीक्षालय/टेन्ट की सुविधा, गुड़, पेय-जल, वाहन पार्किंग, प्रशाधन/शौचालय एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। समस्त केन्द्र प्रभारी गतवर्ष केन्द्र पर धान/गेंहूं विक्रय करने वाले कृषकों से सम्पर्क कर, अधिकाधिक कृषकों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि कृषकों द्वारा विक्रय हेतु लाये गये धान की तौल उसी दिन कराते हुए 48 घण्टे के अन्दर भुगतान कराया जाये तथा धान गीला या गंदा होने पर तत्काल अस्वीकृत नहीं किया जायेगा। केन्द्र पर साफ करने एवं सुखाने का मौका दिया जायेगा। किसी भी केन्द्र से किसानों को अनावश्यक वापस नहीं किया जाये। सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार किया जाये अन्यथा की स्थिति में शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी केन्द्र प्रभारी बैनर में अंकित अपना मो0नम्बर खरीद अवधि में ऑन रखेंगे। जनपद मुख्यालय/तहसील मुख्यालय से रैण्डम आधार पर इसका सत्यापन कराया जायेगा। यदि मो0नम्बर बन्द पाया गया, तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि0 का स्थलीय निरीक्षण कर डी ए पी और एन पी के की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर राजेश यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी जंगीपुर, हेमन्त सिंह, मण्डी निरीक्षक, जंगीपुर श्रीमती ऋषि सिंह, उपस्थित रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024