जमानियां। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार की दोपहर 2 बजे एसडीएम अभिषेक कुमार ने धान खरीद को लेकर तहसील क्षेत्र के सभी धान क्रय केंद्र के प्रभारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों के पेंच कसते हुए कहा कि किसी भी दशा में बिहार से धान की खरीद नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो संबंधित केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र पर बिचौलियों व राइस मिलरों की मौजूदगी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पकड़े जाने पर केंद्र संचालक पर कारवाई होगा। कहा कि धान बिक्री के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना है, किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। मानक के अनुरूप धान की खरीदारी सुनिश्चित करना है। शासन द्वारा निर्धारित समय पर क्रय केंद्र का खुलना अनिवार्य है तथा शासन के मंशा के मुताबिक धान खरीद में पूरी पारदर्शिता लाना है, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बारिश से बचाव के व्यापक इंतजाम की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की होगी। क्रय केंद्र पर धान में नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटा, तौल मशीन पर माप बाट का मुहर होना अनिवार्य है। केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसी को भी प्रकार समस्या होने पर तुरंत संपर्क करें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक के अंत में एसडीएम ने मौजूद सभी केंद्र संचालकों से उनका परिचय प्राप्त कर उनके केंद्र की जानकारी ली। उक्त मौके पर रितेश कुमार सिंह, एएमओ (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी), अजय कुमार शुक्ला, विपणन निरीक्षक सहित धान क्रय केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्र,छात्राओं को किया गया जागरूक
Posted by
By
ब्यूरो
14-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
धूम धाम से मनाया गया लेखपाल संघ का स्थापना दिवस
Posted by
By
ब्यूरो
14-11-2024
Posted inअपराध
युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान
Posted by
By
ब्यूरो
14-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर