यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्र,छात्राओं को किया गया जागरूक

यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्र,छात्राओं को किया गया जागरूक

जमानियां । स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय के सेमिनार हाल गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप एवं माल्यार्पित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ संजय कुमार सिंह ने छात्र छत्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी एवं उसका पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है। वहीं अपनी बात रखते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा विकसित देशों से कई गुना अधिक है। छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के अनुपालन करने के लिए कहा कि सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार अधिकतर युवा वर्ग के छात्र छात्रा होते हैं। जो जाने अनजाने में यातायात के नियमों की अवहेलना करते हैं। हमें इस आकडे़ को कम करने की आवश्यकता है।
जमानियां चौकी से पधारे दारोगा राजेश सिंह ने छात्र छात्राओं के बीच जाकर यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी मोटर व्हीकल एक्ट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया तथा आपातकालीन परिस्थिति में आवश्यक संपर्क सूत्र उपलब्ध करवाए। छात्राओं को जागरूक करते हुये बताया कि जीवन की रक्षा के लिए यातायात के नियम और सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल पुरुषों की


नहीं बल्कि छात्राओं और महिलाओं को भी अपने समस्त नियमों के अनुपालन से स्थितियों में सुधार होगा।
प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय प्रशासन यातायात जागरूकता में युवा छात्र- छात्राओं को मुख्यधारा में लाकर प्रशासन के साथ है। आगे के वक्तव्य में उन्होने कहा कि परिजनों को हेलमेट पहनकर या सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने के लिये प्रेरित करना चाहिये।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अभिषेक तिवारी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक गुणवक्ता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. अरुण कुमार किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ अंगद प्रसाद तिवारी डॉ जितेन्द्र कुमार सहित दीवान गोवर्धन प्रसाद,रिया श्रेया,जागृति विजय अरमान सहित छात्र छात्रा मौजूद रहे।