ज़मानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब 7:45 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़ी ऑटो की टक्कर मार दी जिससे सड़क किनारे से गंगा स्नान करने जा रही दो महिला‚ एक पुरूष घायल हो गये। आस पास के लोगों ने बोलेरो को मय चालक सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया।
सब्बलपुर गांव निवासी दो नव युवक ने हाथ में स्टेरिंग पकड़ ली थी और सिखने के चक्कर में दोनों युवक सब्बलपुर से स्थानीय नगर आ गये । पाण्डेय मोड़ के पास जैसे ही वाहन काे दिलदारनगर की ओर घुमाया वैसे ही अनियंत्रित हो कर सडक के किनारे खड़ी टेम्पू में जोरदार टक्कर मारते हुए पेड से टकरा गया। वही बोलेरो के टक्कर की वजह से टेम्पू से नगर के गंगा घाट पर स्नान करने जा रही बहादुरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय पौधारी देवी पत्नी रामजी शर्मा‚ 55 वर्षीय बेचनी देवी पत्नी मुन्सी शर्मा और फुल्ली गांव निवासी सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गये। आस पास के लोगों ने वाहन सहित मय चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और तीनों घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार रतनेश के प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एम्बुलेंश की सहायता से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में कोतवाल हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि वाहन और दोनों युवक हिरासत में है । तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज की जाएगी।