डायरिया से महिला की मौत,मचा हड़कम्प

डायरिया से महिला की मौत,मचा हड़कम्प

जमानियां।स्थानीय तहसील क्षेत्र के मच्छरमारा गांव में गुरुवार को डायरिया से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि पांच की  हालत गंभीर बनी हुई है। जिसमें से चार को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया और एक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस गांव पर पैनी नजर बनाये हुए है।

दरौली ग्राम सभा के मच्छरमारा गांव से डायरिया पीड़ित करीब 4 रोगी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जिसका मुख्य कारण दूषित खाना एवं जल बताया जा रहा है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को गांव में डायरियां फैलने की भनक लगी तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रूद्रकान्त सिंह ने तत्काल स्वास्थ्य कर्मीयों की टीम डां आनंद कुमार के साथ मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने दवाओं के साथ जरूरी बचाव के तरिको के बारे में बताया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राम चरण की 28 वर्षीय पत्नी पुनीता देवी को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त शुरू हुआ। जिसके कुछ देर के बाद वह सो गयी और सुबह वह नही उठी। उसकी मौत हो चुकी थी। वही उदल बिन्द के परिवार के 22 वर्षीय अहिल्या‚ 36 वर्षीय अनुसुइया‚ 13 वर्षीय पवन कुमार‚ नाती 12 वर्षीय राहुल कुमार‚ राम भरोस की पत्नी 28 वर्षीय शान्ति देवी आदि डायरिया रोग से ग्रसित मिली। जिसमें से अहिल्या‚ अनुसुइया‚ पवन और शान्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया। वही अन्य का इलाज कर घर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक महिला का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ रूद्रकान्त सिंह ने बताया कि डायरियां के 5 मरीज आये थे। जिसमें से अहिल्या‚ अनुसुइया‚ पवन और शान्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दूषित खाना एवं पानी पीने से सभी बीमार हुए है। बताया कि परिवार के लोगों के अनुसर जितने भी लोग बीमार हुए है सभी ने रात में मच्छली का सेवन किया था। डायरियां गांव में पांव न पसारे इसके लिए स्वास्थ्य कर्मीयों की टीम को गांव भेजा गया था। जहां डायरियां से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी और दवाओं का वितरण किया गया।