काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में पहुँची जॉच टीम

काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में पहुँची जॉच टीम

कंदवा(चन्दौली)।काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कम्हरिया शाखा में किसानों की बगैर सहमति व जानकारी के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर 2780 रुपये से लेकर 4903 रुपए काटे जाने की शिकायत की जांच के लिए उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को करीब दो बजे कम्हरिया शाखा पहुंची ।

इस दौरान टीम ने करीब दो घण्टे तक विभिन्न दस्तावेजों व कम्प्यूटरों को खंगाला ।टीम ने बताया कि जांच आगे भी जारी रहेगी और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी ।
काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कम्हरिया शाखा में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड खाते से बिना सहमति व जानकारी के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर 2780 रुपये से लेकर 4903 रुपये रेली गेयर कम्पनी के खाते में ट्रांसफार्मर किया है । इसके बाद किसान युवा विकास मंच ने भी सीडीओ को पत्रक देकर जांच की मांग की थी ।इस पर शुक्रवार को करीब दो बजे उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल, बैंक के एलडीएम पीके झा और जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती कम्हरिया शाखा पहुंचे।

इस दौरान तीन सदस्यीय जांच टीम ने विभिन्न दस्तावेजों व कम्प्यूटरों को खंगाला।इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी हो गया है । वहीं जांच टीम आने की सूचना पर किसान युवा विकास मंच के धर्मेंद्र उपाध्याय , पवन जनसेवक , अरुण सिंह और रवि पांडेय आदि किसान बैंक पहुंचे और बिना सहमति के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर खाते से पैसा काटे जाने पर विरोध जताया। उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल व बैंक के एलडीएम पीके झा ने बताया कि बिना सहमति व जानकारी के बीमा करना गलत है । कहा कि जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । किसानों के साथ किसी हालत में नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान शाखा प्रबन्धक सतीश राय, अनिल सिंह झुन्ना, प्रदीप सिंह , बेचू , महेश आदि लोग मौजूद रहे।

कुछ किसानों का पैसा हुआ था वापस

किसानों के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर केजीबी कम्हरिया शाखा द्वारा किसानों की बिना सहमति व जानकारी के रेलीगेयर बीमा कंपनी के खाते में धन ट्रांसफर होने की जांच शुरू होने पर 31 अक्टूबर को ओयरचक गांव के 6 किसानों सीता उपाध्याय, राम अकबाल सिंह, रामचंद्र सिंह, रामबचन कुशवाहा, रामराज उपाध्याय और रामजी उपाध्याय के धन दोबारा उनके खाते में भेंज दिया गया है। इससे पूर्व 18 -19 अक्टूबर को बैंक ने चार मृतक किसानों के खाते में भी धन वापस किया था।

पासबुक अपडेट कराने के लिए खाताधारकों की लगी रही भीड़

स्वास्थ्य बीमा के नाम पैसा कटने की सूचना पर काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कम्हरिया शाखा पर पासबुक अपडेट कराने के लिए खाताधारकों की भीड़ लग रही है। शुक्रवार को दर्जनों खाताधारकों ने अपना पासबुक अपडेट कराया।