विपुल ने किया जिले का नाम रोशन

विपुल ने किया जिले का नाम रोशन

जमानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव  निवासी विपुल राय पुत्र स्वर्गीय अलख निरजन राय ने देहरादून उतराखंड में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन प्रतियोगिता में सिल्वर जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

बताते चलें कि महाराणा प्रताप खेल मैदान विद्यालय देहरादून उत्तराखंड में राष्ट्रीय वाको इंडिया फेडरेशन कप 2019 के लिए राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन का आयोजन किया गया था। जिसमें विपुल राय जो वर्तमान में अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल वाराणसी में दसवीं कक्षा का छात्र है। सिल्वर जीतकर विपुल राय ने जिले का नाम रोशन किया। यह राष्ट्रीय खेल प्रति वर्ष किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। विपुल राय के बाबा कमलापति राय रेलवे सुरक्षा बल में फुटबॉल टीम के कोच थे और उन्हीं से प्रेरणा लेकर विपुल ने भी खेलकूद में मन लगाया। जो आज अपने साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता को जीतकर गांव आने पर लोगों ने विपुल का जोरदार स्वागत किया।