सचिवों का अपर जिला सहकारी अधिकारी ने जम कर लगाई क्लास

सचिवों का अपर जिला सहकारी अधिकारी ने जम कर लगाई क्लास

जमानियां। कस्बा बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक में गुरुवार को सहकारिता विभाग की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सरकारी द्यो की बकाया कि शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया।

अपर जिला सहकारी अधिकारी निर्मल कुमार मौर्य ने क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने पर जोर दिया गया और सचिवों की जमकर क्लास ली। श्री मौर्य ने बैठक में सचिवों को निर्देश दिया कि सचिव समितियों की जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराये। सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार ने सचिवों को विगत वर्ष बांटे गए सहकारी ऋणों की वसूली शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही धान क्रय केंद्र की सभी तैयारी कर धान क्रय करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। रबी अभियान के दौरान किसानों को उर्वरकों की कमी न हो इसके लिए भी तैयारी कर उर्वरक उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शाखा प्रबंधक जितेंद्र प्रताप सिंह ने वर्ष 2018- 19 का वार्षिक स्टेट मेंट तैयार करने का आदेश दिया। इस अवसर पर विजय कुमार, दधिबल सिंह, रवींद्र नाथ राय, वीरेंद्र नाथ राय और संदीप कुमार आदि लोग रहे।