जूम्मे की नमाज से पहले मौलाना ने कि शांति बनाये रखने की अपील

जूम्मे की नमाज से पहले मौलाना ने कि शांति बनाये रखने की अपील

जमानियां। नगर के कस्बा बाजर स्थित शाही जामा मस्जिद में अयोध्या प्रकरण को लेकर मस्जिद के सेक्रेटरी मौलाना तनवीर रजा ने शुक्रवार को जुम्मा की नमाज से पूर्व तकरीर करके लोगों से शांति और अमन बनाये रखने कि अपील की।

मस्‍जिद के सेक्रेटरी मौलाना तनवीर रजा ने अपने तकरीर में कहा कि अयोध्या मसले पर जो भी फैसला आए‚ उसका सभी को इस्तकबाल करना है और अदालतों पर भरोसा करके उनके फैसले को मानना ही हमारा फर्ज है। इसलिए किसी तरह की कोई ऐसी बात न कहे न करें जिससे दूसरों को तकलीफ हो इस्लाम अमन और मोहब्बत का पैगाम देता है और हिंदुस्तान पूरी दुनिया में एक ऐसा मुल्क है। जहां पर सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं। हमें पूरी दुनिया में ऐसी मिसाल को कायम रखना है। हम मोहब्बत और भाई चारगी से एक दूसरे से पेश आए। कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा मजहब है। हमें इंसानियत के साथ इंसानी सुलूक पेश करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि अमन और मोहब्बत का पैगाम एक दूसरे तक पहुंचाते रहिए जितना हो सके मोहब्बत फैलाएं मोहब्बत से पेश आएं। हम सब मोहम्मद साहब के मानने वाले हैं सरकारे दो आलम ने सबसे से प्यार किया मोहब्बत का संदेश दिया प्यार और अमन कायम करना यह हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सज्जाद वारिस खां‚ अजहर खां‚ समीम जिलानी‚ हायात वासिर‚ सादाब‚ बुद्धन मिया‚ असरफतुल्ला‚ नेसार खां‚ आफिस नौमान‚ सहनवाज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।