ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अधेड़ की हुयी मौत

ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अधेड़ की हुयी मौत

जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब सात बजे डीएमयू पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेन्स की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाये जहाँ हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सक ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।ट्रामा सेन्टर पहुँचने के कुछ ही देर बाद मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार बघरी गाँव निवासी गुलाब चन्द्र शर्मा बिहार राज्य के दुर्गावती जाने के लिए घर से निकले।रेलवे स्टेशन पहुँच कर ट्रेक पार करके दुसरी तरफ जा रहे थे कि अचानक डीएमयू सवारी गाडी आ गयी और उसके चपेट में आ गये जिससे वह ट्रेक से कुछ दूर गिर पड़े तथा तड़पने लगे। आस पास के लोगों ने स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ को घटना की सूचना दी। आरपीएफ जवान नदीम खान ने घायल की तलाशी ली और जेब में मौजूद डायरी में लिखे घर के नंबर पर घटना की सूचना दी तथा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर परिजन व समाज सेवी अम्बरीष यादव कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद आरपीएफ का जवान नदीम खां घायल को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों व समाजसेवी ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने 108 की सहायता से वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। डॉ. रुद्रकान्त सिंह ने बताया कि इनके सिर में चोट आई है टाका लगाया गया है। उनके बाएं पैर‚ कूल्हे के पास अंदरूनी चोट है। बेहतर इलाज के लिए इनको वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रामा सेन्टर पहुंचने के कुछ देर बाद घायल ने दम तोड़ दिया।