जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित परशुराम जम्दग्नि ऋषि घाट उर्फ बलूआ घाट पर सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे मुंडन कराने आया एक परिवार का 5 वर्षीय बालक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। जिस आस पास मौजूद लोगों ने बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुवालचक गांव के एक परिवार का मुंडन संस्कार चल रहा था। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार बच्चे के मुंडन के बाद सभी लोग फोटो खिचवाने एवं सेल्फी देने में व्यस्त हो गये । इसी बची पांच वर्षीय अशोक पासवान का पुत्र शिवांश गंगा नदी में स्थान करने चला गया। नहाते नहाते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वही घाट पर मौजूद मनोज पाण्डेय ने नदी में एक बालक को डूबता देख नदी में छलांग लगाया और डूब रहे बालक को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकला। जिसके बाद मंडन करने आये लोगों को घटना की जानकारी हुई और आनन फानन में बालक शिवांश को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां से उसे घर भेज दिया गया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रकार के किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है।