दीपों की रंगोली से बना आर्कषक आकृति

दीपों की रंगोली से बना आर्कषक आकृति

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित शिवमंदिर तालाब पर मंगलवार की शाम देव दीपावली का पर्व और एक दीप शहीदों के नाम धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने मंदिर परिसर में जगमगाते दीपों की रंगोली सजाकर आर्कषक आकृतियां सजाई। जिससे तालाब व मंदिर परिसर अनोखी आभा से झिलमिला उठा।
हिदू समाज में देवोत्थानी एकादशी के उपरांत देव दीपावली मनाए जाने की परंपरा है। माना जाता है कि इस दिन सभी देवी-देवता दीपावली मनाते हैं। इसी कड़ी में अमड़ा में मंगलवार की देर शाम शिव मंदिर में महिलाओं ने आकर्षक दीप रंगोली सजाई व भजन कीर्तन, पूरा पूजा आराधना करते हुए हजारों दीप जलाएं। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर बब्बन सिंह, अनिल सिंह, समर बहादुर सिंह, इंदल बाबा, पवन जनसेवक, मृत्युंजय चौरसिया, अरुण सिंह, मंटू सिंह, प्रमोद कुमार, उदय नरायन सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।