विभिन्न संस्थानों में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

विभिन्न संस्थानों में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

जमानिया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों कास्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्‍यालय‚ बुद्धम् शरणम् महाविद्‍यालय लोदीपुर‚ महिला महाविद्‍यालय हेतिमपुर‚ गुरूकुल इंटरनेशनल कांवेट स्कूल मुहम्मदपुर‚ रामकली महिला महाविद्‍यालय दरौली‚ एम हालिमा एस पब्लिक स्कूल जमानियां कस्बा‚ एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर‚ श्री आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर‚ शिव पूजन इंटर कालेज मलसा‚ आर्दश औद्‍योगिक प्रशिक्षण केन्द्र हेतिमपुर‚ बजरंग आईटीआई ‚ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां‚ सन साइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा‚ हिन्दू पीजी कॉलेज जमानियां स्टेशन आदि संस्थानों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।

दाउदपुर गांव में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी सर्वानन्द पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिनेश जालान‚ शमशेर सिंह‚ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रेशु जालान‚ सन साइन पब्लिक स्कूल में चेयरमैन सर्वानंद सिंह‚ एसएस देव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा‚ एन हालिमा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आफताब आदि ने पं.जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय, ओमनरायण राय, जेबी सिंह, अनुराग पाण्डेय, वृजेश कुमार, चन्द्र शेखर सिंह‚ अमित सिंह‚ डां हरिशचन्द्र सिंह‚ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह, प्रभाकर सिंह, आनन्द खरवार, दुर्ग बहादुर, मदन सिंह, बबलू सिंह, राजू, सुरेश यादव अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।