चार तीरंदाजो ने जीते कांस्‍य पदक

चार तीरंदाजो ने जीते कांस्‍य पदक

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एकलव्‍य तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्‍द्र के तीरंदाजो ने मध्‍य प्रदेश के शिवपुर में आयोजित 64 वीं राष्‍ट्रीय फिल्‍ड आर्चरी प्रतियोगिता में तीन कास्‍य पदक पर कब्‍जा कर मंगलवार की सुबह अपर इंडिया ट्रेन से वापस लौटने पर संस्‍था के बच्‍चों ने हर्ष जताया और मिठाइया बांटी।

स्‍थानीय रेलवे स्‍टेशन पर जैसे ही ट्रेन रूकी संस्‍था के खि‍लाडियों ने गाजे बाजे के साथ चारो संस्‍था के तीरंदाजाे का माला पहना कर स्‍वागत किया गया। संस्‍था के मुख्‍य कोच अजीत कुमार गुप्‍ता ने बताया कि मध्‍यप्रदेश के शिवपुर में 12 से 17 नंवबर तक 64 वी राष्‍ट्रीय फिल्‍ड आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें संस्‍था के विवेक मौर्य एवं दिनेश कुमार प्रजापति ने टीम इवेन्‍ट में कांस्‍य पदक हासिल किया। वही शहालम अंसारी ने व्यक्तिगत इंडियन राउंड में कास्‍य पदक प्राप्‍त किया। कहा कि प्रतियोगिता में रिकर्व राउंड में तनवीर अहमद का भी शानदार प्रदर्शन किया है। कहा कि खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन से संस्‍था के अन्‍य खिलाडियों का मनोबल बढ़ रहा है। इसके बाद संस्‍था में चारो खिलाडीयो को संमानित किया गया और मिठाईयां बाटी। इस अवसर पर विनित यादव, सत्‍यम गुप्‍ता, आकाश कुमार, शहनबाज आदिल, अवनशि, नितशि, विनित सिंह, अनिश सहित दर्जनाें लोग मौजूद रहे।