ओवर लोडिंग के खिलाफ पुलिस का चला डण्डा

ओवर लोडिंग के खिलाफ पुलिस का चला डण्डा

जमानियां। क्षेत्र में बेरोकटोक चल रहे अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग के खेल पर सोमवार को नवागत पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने करारा प्रहार करते हुए करीब 10 ट्रेक्टर और एक जेसीबी को पकड़ कर कोतवाली ले आये। जिसके विरूद्ध कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है।

बालू के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग का काम बेरोकटोक जारी है। सरकार एवं प्रशासन के लाख दावे के बावजूद बालू कि ओवर लाडिंग एवं परिवहन हो रहा है। सड़कों के किनारे एवं सड़क पटरीयों पर खुलेआम ढेर लगा कर उसे कृषि कार्य हेतू खरीदे गये ट्रैक्टरों में भर कर माफिया बालू कि बिक्री कर अधिक मुनाफा कमाने का सिलसिला बिना किसी रूकावट के पुलिस की मिली भगत से जारी है। इससे सरकार को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों का दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ रहा है। अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग को लेकर प्रशासनिक परमिली भगत के आरोप भी लगते रहे हैं। प्रशासन भी गाहे बजाहे ओवर लोड़ ट्रकों एवं टेक्टरों को पकड़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता है। प्रशासनिक विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने प्रतिदिन लाखों रूपये का सरकारी राजस्व का चूना लग रहा है। जिसमें स्थानीय चौकी‚ कोतवाली के सामने से अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग की जा रही है और अधिकारी कर्मचारी आंखे बंद किये हुए है। हालांकि नवागत पुलिस उपाधीक्षक द्वारा लगातार बालू माफियाओं के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात की जा रही है और उनके द्वारा करीब 10 ट्रेक्टर टाली और एक जेसीबी पकड़ी गयी है। वही इस मामले में खनन इंस्पेक्टर लगातार अवैध परिवहन और ओवार लोडिंग को रोकने के लिए छापे मारी की बात कहते है। परंतु प्रतिदिन विभिन्न सड़कों से ट्रैक्टर से भरे बालू के आवागमन कुछ और ही हकीकत बयां करती है।