उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाई से मचा हड़कम्प

उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाई से मचा हड़कम्प

कंदवा(चन्दौली)।सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल के नेतृत्व में बालू व गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस दौरान बालू व गिट्टी लदे आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाई से हड़कम्प मच गया है।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में एआरटीओ,राजस्व विभाग और खनन विभाग ने संयुक्त रुप से पई से अमड़ा तक बालू व गिट्टी लदी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिससे रात के अंधेरे में सैयदराजा जमानिया मार्ग के रास्ते ओवरलोड बालू व गिट्टी लदी ट्रकों को पास कराने में लगे लोगों में अफरा तफरी मच गई।उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल ने बताया कि आठ गिट्टी व बालू लदी ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया है।बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।इस दौरान तहसीलदार सदर फूलचंद यादव,एआरटीओ विजय प्रकाश,खनन अधिकारी अरविंद कुमार और सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक टीबी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।