जिलाधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश

गाजीपुर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं नेशनल पेंशन स्कीम-ट्रेडर्स के प्रभावी क्रियान्यवन हेतु जनपद स्तरीय कार्यान्यवन समिति की बैठक जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक मे असंगठीत कर्मकार यथा-मिड डे मील कर्मकार, बीओसी डब्ल्यू कर्मकार,एसएचजी सदस्य, घरेलू कर्मकार, आशा कर्मकार, आंगनवाड़ी कर्मकार, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ईट भट्ठा कर्मकार, कृषि मजदूर, मनरेगा कर्मकार, मत्स्य एवं अन्य प्रकार के बड़े दुकानदारों के यहां कार्य करने वाले श्रमिक मोची, हेल्पर, ठेला, रिक्शा चालक, मोमोज वाले, दाना भुजने वाले, चाय बेचने वाले, व्यापारियों (दुकानदारो, खुदरा व्यापारियों और स्व रोजगारों जिनका वार्षिक टर्न ओवर रू0 1.5 करोड़ से कम हो) को राष्ट्रीय पेंशन योजना-ट्रेडर्स को आद्योगिक, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम आदि विभागो के माध्यम से गतिशील बनाये जाने की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जन सुविधा केन्द्रो के स्तर पर जनपदों मे कैम्प लगाकर किये गये पंजीकरण की भी समीक्षा की गयी। इस योजना मे रजिस्ट्रेशन हेतु वांछित अभिलेखो मे आधार कार्ड, बचत बैंक का खाता-जनधन खाता आई0एफ0एस0सी0 कोड के साथ,प्रतिमाह अंशदान रू055.00 से 200.00 तक आयु अनुसार, आयु 18 से 40 वर्ष आयु के मध्य होना चाहिए एवं ओ0टी0पी0 प्राप्त करने हेतु स्वयं का मोबाइल हो। इस योजना से 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त न्यूनतम 3000.00 प्रतिमाह पेंशन प्राप्त हो सकेगी।