पांच खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

पांच खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

जमानियां। स्थानीय नगर क्षेत्र के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय शहरीय गेम्स फडरेशन कप 2019 में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र के पांच खिलाड़ियों ने जनपद सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार कि सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने पर खिलाड़ियों का सेंटर पब्लिक स्कूल के अध्यापकों सहित अन्य लोगों ने भब्य व जोरदार स्वागत किया। जमानिया रेलवे स्टेशन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैंड बाजा के साथ दर्जनों लोगों के साथ विद्यालय के बच्चों ने गरम जोशी के साथ स्वागत किया। विद्‍यालय के छात्रों का फुल माला पहनाया गया और मिठईया बांटी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने कहा कि अर्बन गेम एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर द्वारा आयोजित नेशनल अर्बन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर तक जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे 12 खिलाड़ियों में से इंदल यादव‚ आर्यन गुप्ता‚ विश्वजीत सिंह‚ धीरज सिंह‚ सौरव यादव ये पाचो खिलाड़ी स्थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र थे। इन बच्चों की बदौलत उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और टीम के खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिला। इन बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि विद्‍यालय के बच्चों में प्रतिभा निखारा जा रहा है आज उसी का परिणाम रहा कि विद्‍यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल किया। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर पीटीआई बलबीर सिंह‚ सभासद सुरेन्द्र चौधरी उर्फ साहू, मनोज सिंह‚ सी एन सिंह‚ महेंद्र नाथ पाठक‚ एसके पांडेय‚ अवधेश बिन्द, बृजेश, रामप्रवेश, संजय गुप्ता आदि  सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद रहे।