परीक्षा केन्द्र निर्धारण पर भड़की छात्राएं

परीक्षा केन्द्र निर्धारण पर भड़की छात्राएं

मरदह(गाजीपुर)। परीक्षा केन्द्र निर्धारण में भारी अनियमितता को लेकर बौरी गांव स्थित अंबिका यादव इंटर कॉलेज के छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय गेट पर घंटों प्रदर्शन किया तथा परीक्षा केंद्र 40 किलोमीटर दूर बनाये जाने का विरोध किया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे प्रबंधक ने छात्राओं को समझाकर मामला शांत करवाया।

ज्ञात हो कि ब्लाक क्षेत्र के अंबिका यादव इंटर कॉलेज का परीक्षा केंद्र विद्यालय से 40 किलोमीटर दूर पाली गांव स्थित विद्यालय पर बनाया गया हैै। इतनी दूरी पर केंद्र बनने पर छात्राओं ने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व जिलाधिकारी तक गुहार लगाई तथा सोमवार को विद्यालय परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। छात्राओं ने प्रबंधक के माध्यम से डीएम और डीआईओएस को पत्र भेजकर पूछा कि 40 किलोमीटर दूर हम लोगों को क्यों भेज दिया गया।हम लोगों को सिर्फ 8 किलोमीटर दूरी पर भेजने का निर्देश है। हम लोगों का आवंटन संशोधित किया जाए ताकि परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाए।श्री  अंबिका यादव इंटर कॉलेज बौरी बोर्ड द्वारा प्रकाशित केंद्र की सूची में अंकित था परंतु जिला समिति ने एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र को सूची से बाहर कर दिया जो पूरी तरह से गलत है।यह विद्यालय कई वर्षों से लगातार केंद्र बनता आया है प्रबंधक का कहना है कि विद्यालय को बिना किसी साक्ष्य दिए केंद्र की सूची को निरस्त कर दिया गया,जबकि कम संसाधन वाले स्कूल परीक्षा केंद्र बन गए मेरे विद्यालय में इंटर की 90 तथा हाईस्कूल के 70 संस्थागत छात्रों को 40 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा देने में बांधा उत्पन्न होने की संभावना है। इस पर एक बार फिर से विचार करते हुए परीक्षा केन्द्र संशोधित किया जा सकता है।प्रदर्शन करने वाली हाईस्कूल व इंटर की छात्राओं में निशा यादव, प्रियंका यादव, नीलू जायसवाल, अंजू यादव, सुनीता बिंद, गुड़िया पासवान, निकिता जायसवाल, मोनी ठाकुर, संगीता कुमारी, अंजली कुशवाहा, रंजना यादव, रीमा यादव, प्रियंका यादव, सिम्मी जायसवाल, अनुपम कुमारी, शिवानी विश्वकर्मा, सुनीता बिंद, अर्चना यादव, आरती यादव, रेनू बिंद, सीता कुशवाहा, काजल जायसवाल, आरती यादव, रंजना यादव, आराधना यादव, सरिता यादव, पूजा राजभर, सोनम यादव, सामा खातून, आयुषी कुमारी, गुंजन पासवान, ज्योति कुमारी, अंकिता राजभर, सिंकी यादव, पूजा यादव, बंदना यादव, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, अंशू यादव, करिश्मा राजभर, तनुपम कुमारी, नीतू बिन्द, संध्या यादव, गुड़िया विन्द, संध्या कुमारी, रेनू कुमारी, रेनू यादव आदि मौजूद रही।