पोलियो ड्रॉप पिलाकर एमएलसी ने किया मिशन इंद्रधनुष की शुरूवात

पोलियो ड्रॉप पिलाकर एमएलसी ने किया मिशन इंद्रधनुष की शुरूवात

ग़ाज़ीपुर। विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) विशाल सिंह चंचल ने सोमवार को सैदपुर ब्लाक के नगर पंचायत सैदपुर वीर अब्दुल हमीद नगर में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान शुभारंभ किया।

खासबात यह रही कि टीकाकरण से मना करने वाले स्थानीय 18 परिवारों के बच्चों को भी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्या ने टीम के साथ लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करवाया। यह अभियान सात कार्यदिवस व चार चरणों 2 दिसंबर, 6 जनवरी, 3 फरवरी, 2 मार्च में चलाया जाएगा।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि टीकाकरण करवाने से पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मीजल्स, रूबेला, रोटा वायरस, मस्तिष्क बुख़ार आदि से बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर उन्होने पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप सभी इस अभियान को लोगों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करें।
सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर गाजीपुर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान दो दिसंबर से चार चरणों में चलाया जाएगा। सोमवार को जनपद के तीनों ब्लॉकों मोहम्मदाबाद, गोडउर और सैदपुर में अभियान की शुरुआत की गयी। इसके लिए तहसील और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स टीम बनाई जा चुकी है। इन तीनों ब्लॉकों में आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया जिसमें जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया।
डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि इस अभियान के तहत तीन ब्लाकों में 283 सत्र लगाए जाएंगे जहां एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करेंगी। अभियान के लिए दो वर्ष तक के 1,231 बच्चों एवं 80 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।