जिलाधिकारी का आदेश ताक पर: रजागंज पुलिस का कारनामा ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी

जिलाधिकारी का आदेश ताक पर: रजागंज पुलिस का कारनामा  ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी

सुहवल। हमीद सेतु की वर्तमान भार क्षमता को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा पुल की मरम्मत एवं विभागीय इंजीनियरों के द्वारा निर्धारित वाहन लोड क्षमता की संसतुस्ती के बाद सेतु को किसी भी संम्भावित दुर्घटनाओं से बचाने एवं अनवरत वाहनों के सुरक्षित आवागमन को बनाए रखने के लिए संम्बन्धित थानों को कडी हिदायत दी कि किसी सूरत में ओवरलोड वाहन पुल से न गुजरे को लेकर कोतवाली/ रजागंज पुलिस को संख्त हिदायत दरकिनार कर रजागंज पुलिस आदेश ताक पर रख दिन/रात्रि में ओवरलोड वाहनों का धडल्ले से संचालन कराया जा रहा है । जिसके कारण पुल के अस्तित्व पर खतरा मडराने लगा है, लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो भविष्य में पुल दोबारा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कोई बडी दुर्घटना हो सकती है, क्षेत्रीय लोगो ने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों जो अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने है उनके खिलाफ जांच कर कडी कार्यवाही की जाए ।जिस तरह से ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है उससे हमीद सेतु को लेकर लोगों क्षतिग्रस्त होने की संम्भावना काफी बढ गई है,पुल की मरम्मत के लिए गुजरात से आए इंजीनियरों के मुताबिक पुल की वर्तमान भार क्षमता 25 टन से 35 टन लेकिन इसके ज्यादा भार क्षमता वाले वाहनो के एक साथ गुजरने पर पुल को कवि भी खतरा उत्पन्न हो सकता है ।वहीं परिवहन विभाग भी ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति कर अपने कार्यों की इतिश्री कर इनसे पिंड छुडाना चाहता है ।ट्रक चालकों ने कहा कि रजागंज पुलिस को महज सुविधा शुल्क दिजिए चाहें जितना ओवरलोड वाहनों कभी भी विशेषकर रात्रि के पहर या भोर में धडल्ले से लेकर जा सकते है । जिलाधिकारी ने इसको लेकर गहमर, रेवतीपुर को सख्त हिदायत दी थी कि बिहार की तरफ से किसी भी तरह से ओवरलोड. वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिए लेकिन गहमर पुलिस एवं रेवतीपुर पुलिस की उदासीनता के कारण ही दो दिन पूर्व रेवतीपुर के पास मुख्य सीसी रोड एवं पुलिया धवस्त हो गई ।जनपद की सबसे मलाईदार पुलिस चौकी में शुमार कोतवाली अन्तर्गत रजागंज चौकी की गिनती होती है यहाँ तैनाती के लिए हर तरह के जुगाड लगाने के बाद तैनाती मिलती है ।
इस मामलें मेम पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि पुल से ओवरलोड वाहन किसी सूरत में नहीं गुजरने दिया जायेगा अगर ऐसा है तो संम्बन्धित के खिलाफ जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।