परिवहन आयुक्त ने रोडवेज निर्माण में ढिलाई पर जे0ई0एवं ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश

परिवहन आयुक्त ने रोडवेज निर्माण में ढिलाई पर जे0ई0एवं ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश

गाजीपुर। परिवहन आयुक्त उ0प्र0 पी0 गुरू प्रसाद ने जिला पंचायत सभागार में जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध में शनिवार को समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होने कानून व्यवस्था, नगर पालिका,शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना, धान खरीद, पी0डब्लू डी0, स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, समाज कल्याण, पेंशन, सामुहिक विवाह, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य योजना, पौधरोपण, बाल विकास, मुख्यमंत्री आवाज, गढ्ढा मुक्त, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, उद्योग, प्रधानमंत्री आवास, पोषण मिशन, के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं प्राप्त बजट की जानकारी ली।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में अपराधो पर नियंत्रण लगाने तथा थाना दिवस,तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि समय सीमा के अन्दर उक्त प्रकरणो का निस्तारण प्रत्येक दशा में किया जाय। नगर पालिका द्वारा शौचालय निर्माण में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 नवम्बर, 2018 मे लक्ष्य पूर्ति करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा में सौभाग्य योजना में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष दिये गये कनेक्शन की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि 2 लाख 28 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 1 लाख 14 हजार 756 कनेक्शन दिये गये है। शेष 30 दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कर लिए जायेगे। इस योजना में 76 टीमे लगायी गयी हैं तथा हर शनिवार को 50 स्थानों पर कैम्प लगाया जाता है।
धान खरीद के सम्बन्ध में बताया गया कि 47 क्रय केन्द्र बनाये गये है तथा 36 क्रय केन्द्र पर नवम्बर माह से खरीदारी प्रारम्भ हो चुकी है।आयुक्त द्वारा क्रय किये गये धानों के स्टोरेज एवं स्टोरो की क्षमता की जानकारी ली। लो0नि0वि0 द्वारा टी0वी0रोड पर कराये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि टोटल 38.06 किमी रोड निर्माण के सापेक्ष 26.05 कि0मी0 सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं शेष माह जनवरी, 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जमानियॉ धरम्मरपुर गंगा सेतु पर
एपरोच मार्ग हेतु जो जमीन मालिक इच्छुक है उनका कैम्प लगाकर बैनामा कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मीजिल्स एवं रूबेला टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि माइक्रोप्लान तैयार करते हुए टीकाकरण कराया जाय। रोडवेज निर्माण में ढिलाई पर जे0ई0अनुप कुमार मौर्या एवं सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बताया गया कि 1500 के सापेक्ष 270 आवेदन प्राप्त हुए है, जल्द ही लक्ष्य पूर्ण कराते हुए विवाह कार्यक्रम कराया जायेगा। मुख्यमंत्री संमग्र ग्राम योजना में पेयजल,आवास, पेंशन, विद्युत, पी0डब्लू0डी0, आर0एस0 द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। मुख्यमंत्री आवास हेतु 368 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्ती भेजी जा चुकी है। दूसरी किस्त भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में वितरित होने वाले स्वेटर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उद्योग विभाग से ‘‘एक जनपद एक उत्पाद”में वित्तीय सहायता योजना में धनराशि तथा उस पर दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी ली।

बैठक में जिलाधिकारी के0बालाजी, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।