रजागंज पुलिस का कारनामा : ओवरलोड वाहनों का बदस्तूर संचालन जारी

रजागंज पुलिस का कारनामा : ओवरलोड वाहनों का बदस्तूर संचालन जारी

सुहवल। रजागंज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी आलाधिकारियों के द्वारा ओवरलोड वाहनों पर रोक को लेकर आए दिन तमाम तरह के सख्त निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उडाते नजर आ रहे है वहाँ तैनात एक कारखास की बदौलत सुविधा शुल्क के जरिए ओवरलोड वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है ।

चौकी पर तैनात कर्मियों को कार्यवाही का बात का तनीक भी डर नहीं है, तभी तो सुविधा शुल्क लेकर धडल्ले से ओवरलोड वाहनों को छोड दे रहे है, जिसके कारण सेतु पर खतरा मडराने लगा है ।ओवरलोड वाहनों का दबाव का ही नतीजा है कि ज्वाईंटर नंम्बर 14 के पास मरम्मत के लिए खोदे गये स्पैन के ऊपर लगी लोहे की प्लेट के तरफ लगी कांक्रिट वाहनों के दबाब से टूटने लगी है, जो कभी भी बडे हादसे का सबब बन सकता है । महत्वपूर्ण हमीद सेतु की सुरक्षा को लेकर आलाधिकारी कितने गंभीर है इसको लेकर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक के नित्य नये निर्देश दे रहे है ताकि पुल से आवागमन बना रहे, लेकिन लगता है मातहतों को यह आदेश रास नहीं आ रहा है,लोगों का कहना है कि दिन हो या रात्रि बेधडक ओवरलोड वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है इसके लिए बकायदा सुविधा शुल्क भी निर्धारित है, इसी का नतीजा है कि ओवरलोड वाहनो के दबाव के कारण पुल के बीच में मरम्मत वाकी जगह जिसको लोहे ही प्लेट से किए गये होल को ठक सीमेंट से जाम किया गया है, उसके चारों तरफ कांक्रिट दरकने लगी है, अगर इसी तरह ओवरलोड वाहनों का दबाव बना रहा तो भविष्य में कभी भी बडी घटना होने से रोका नहीं जा सकता है ।जिस तरह से पुल के भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से खोलने के बाद पुल पर आवश्यकता से अधिक ओवरलोड वाहनों का दबाव लगातार बना हुआ है वह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है ।इस मामलें में पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों को किसी सूरत में नहीं चलने दिया जायेगा, रहा सवाल रजागंज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के अपने दायित्वों में लापरवाही का तो इसकी जांच करा दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।